-->

आगर न्यूज़

आगर न्यूज़
 जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा "हम होंगे कामयाब पखवाड़ा का शुभारंभ

जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा "हम होंगे कामयाब पखवाड़ा का शुभारंभ

जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा "हम होंगे कामयाब पखवाड़ा का शुभारंभ

जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा "हम होंगे कामयाब पखवाड़ा का शुभारंभ

भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार

मध्य प्रदेश   आगर मालवा : पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 25 नवंबर 2024 को जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम और महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा हेतु विशेष जागरूकता अभियान "हम होंगे कामयाब पखवाड़ा" का शुभारंभ किया गया ।इस अभियान का उद्घाटन जिला पंचायत कार्यालय, आगर मालवा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा (महिला एवं बाल विकास विभाग), महिला थाना प्रभारी श्री रोहित पटेल, सउनि आशा लकवाल, प्र.आर. मुकेश शर्मा (महिला सेल), श्री जमिल काजी (महिला एवं बाल विकास विभाग), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा पुलिस एवं महिला बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के लगभग 160 अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियान की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अभियान के दौरान प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों जैसे- महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन,कानूनी अधिकारों की जानकारी देने के लिए शिविर, स्कूली और कॉलेज विद्यार्थियों के लिए जागरूकता सत्र, घरेलू हिंसा और बाल सुरक्षा से संबंधित मामलों पर जन-जागरूकता अभियान आदि,आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में सभी विभागों के समन्वय से इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक रणनीति बनाई गई। "हम होंगे कामयाब पखवाड़ा" 10 दिसंबर 2024 तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

आगर मालवा पुलिस द्वारा समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने में सहयोग करें।

0 Response to " जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा "हम होंगे कामयाब पखवाड़ा का शुभारंभ"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article